CHANDAULI NEWS: भोजपुरी गायक हनी सिंह के खिलाफ युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी (SDM) सकलडीहा को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। मोर्चा ने गायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने भोजपुरी संगीत के माध्यम से हिंदू धर्म, पारिवारिक रिश्तों और समाज के स्थापित नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया है। उनका कहना था कि हनी सिंह जैसे बड़े गायक भोजपुरी गीतों में अश्लीलता और अनैतिकता को बढ़ावा दे रहे, जो समाज के लिए हानिकारक है।
ज्ञापन में विशेष रूप से “दिदिया के देवर चढ़ल बाटे नजरी” गाने का जिक्र किया गया, जिसमें भाभी और देवर के रिश्ते को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह के गाने भोजपुरी क्षेत्र की मातृभाषा को बदनाम कर रहे हैं और यह गाने समाज में गलत संदेश दे रहे हैं।
शैलेंद्र पांडे ने कहा कि हनी सिंह की लोकप्रियता का अनुचित लाभ भोजपुरी समाज में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर ऐसे गीतों का प्रचार-प्रसार जारी रहा, तो मोर्चा आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
ज्ञापन देने वाले कार्यकर्ताओं में दीक्षा चौबे, माधव पांडे, विकास राजभर, राहुल राजभर, संतोष राय और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। उनका कहना था कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भोजपुरी संस्कृति और समाज को बचाया जा सके।