सैयदराजा : शनिवार को चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय , अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से आयोजित प्रेरणा दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सांसद ने स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को 3.45 करोड़ का चेक और पांच करोड़ का सीसीएल प्रदान किया. इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टाल का निरीक्षण भी किया. तत्पश्चात उन्होंने अपने सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया.
यह भी पढ़ें : जनपद के इस गाँव में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ़
यह भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज के दस्तावेजों के साथ हमला बोला पूर्व सांसद ने
जनवरी में सीएम करेंगे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि चंदौली जनपद के मेडिकल कॉलेज का जनवरी में , सीएम योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करेंगे. विदित हो कि इससे पहले सपा सरकार में भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने माधोपुर में निर्माण के लिए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था लेकिन उसके बाद सत्ता पलट हो जाने से मेडिकल कॉलेज का निर्माण बंद हो गया. अब भाजपा सरकार नए सिरे से मेडिकल कॉलेज का निर्माण बरठी कमरौर में करने जा रहा है. फ़िलहाल अब तो ये आने वाला वक़्त ही बताएगा कि यह मेडिकल कॉलेज वर्तमान सरकार में बन कर जनपदवासियों के लिए उपलब्ध हो पायेगा या फिर पिछली बार की तरह बंद हो जाएगा ?
यह भी पढ़ें : सपा सरकार आने पर चन्दौली के माधोपुर में ही बनेगा मेडिकल कॉलेज