सदर : सीएम योगी आदित्य नाथ के चंदौली आगमन की तिथि को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. पहले सीएम के आने की संभावित तिथि 11 अप्रैल बताई जा रही थी लेकिन अब सूत्रों से प्राप्त नयी जानकारी के अनुसार सीएम के 11 अप्रैल का चंदौली दौरा लगभग स्थगित हो चूका है, क्यूंकि 11 अप्रैल को ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ में समीक्षा बैठक करेंगे, इसलिए सीएम का 11 अप्रैल को चंदौली आने की सम्भावना कम है.
10 या 13 अप्रैल को हो सकता है चंदौली में आगमन
सीएम के आगमन के चर्चा के दौरान महेन्द्र इंटर कॉलेज में मंच बनाने का कार्य व हेलिपैड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है . अनाधिकारिक सूत्रों से मिली नयी जानकारी के अनुसार सीएम के आने की अगली तिथि 10 या 13 अप्रैल हो सकती है. सीएम के आगमन को लेकर जिलाधिकारी नवनीत चहल का भी कहना है कि मुख्यमंत्री के 11 अप्रैल के दौरे को लेकर संशय है. इसी बीच जिले के शीर्ष भाजपा नेता भी अपने -अपने स्तर से सीएम के कार्यक्रम की जानकारी लेने का प्रयास करते रहे.
अधिकारीयों संग समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ !
अपने संभावित चंदौली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारीयों के साथ कॉलेज सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे , इसकी प्रबल सम्भावना है. क्योंकि निति आयोग की ओर से चंदौली जिले को सूबे से पिछड़े 8 जिलों में शामिल किया गया है. सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर अधिकारीयों में बेचैनी है. हर अधिकारी अपनी फाइल दुरुस्त करने में लगा है.