सदर : जिला प्रशासन की तैयारियों को देखते हुए जिले में अब सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. अगर सीएम चंदौली आते हैं तो यह उनका 6 माह के अन्दर चंदौली का दूसरा दौरा होगा. विदित हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले 25 अक्टूबर को जिले में आये थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में मंच व हेलिपैड का निर्माण भी प्रगति पर है.
11 अप्रैल को जिले में होंगे सीएम !
प्रशासन जिस तरह से जोरों से तैयारियां महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में कर रहा है उसे देखते हुए ये पूरी उम्मीद है की 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी चंदौली जिले में होंगे. हालाँकि अभी अधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं आने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लेकिन जिस तरह से जिला सुचना विभाग द्वारा बड़ी बड़ी जन कल्याणकारी होअर्डिंग लगवाई जा रही है व आये दिन प्रदेश के शीर्ष अधिकारीयों का जिले में दौरा रहता है , उसे देखकर तो सीएम के चंदौली आने की प्रबल सम्भावना में कोई संदेह नहीं है.
शहीद चन्दन के गाँव जा सकते हैं सीएम
11 अप्रैल को अपने संभावित दौरे पर ये कयास लगाये जा रहे हैं कि सीएम शहीद चन्दन के गाँव जा सकते हैं. इस बाबत भी जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बाबत सकलडीहा एसडीएम् सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि अभी सीएम के आने का प्रोटोकॉल तो नहीं जारी हुआ है , लेकिन उनके आने की प्रबल सम्भावना है. इस बाबत तहसील प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.