चंदौली । सैयदराजा पुलिस ने देर रात नौबतपुर बूथ के पास नेशनल हाईवे से एक स्कॉर्पियो कार से 370 लीटर अवैध शराब बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। वही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
बिहार में शराब के प्रतिबंध होने के बावजूद शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से शराब की तस्करी बिहार में करते हैं ऐसे में चन्दौली पुलिस लगातार इस पर बड़ी और प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में नेशनल हाईवे पर नौबतपुर बूथ के समीप जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हाइवे पर बैरिकेडिंग कर बिहार की ओर जा रहे एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका। लेकिन वहान का चालक और एक अन्य वाहन को खड़ा करके अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। किसी तरह स्कॉर्पियो को पुलिस ने दबोच लिया।
स्कॉर्पियो की पुलिस ने जांच की तो उस पर 370 लीटर अवैध शराब लदे थे। पुलिस ने कार पर लदे अवैध शराब को थाने ले आई। जब स्कॉर्पियो का पुलिस ने नंबर चेक किया तो बिहार के कैमूर जिले भभुआ धोबहा पूरब पट्टी का शौकत अली पुत्र मोहम्मद यार, केयर ऑफ मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत धरना गांव निवासी शकील अहमद व एक अज्ञात व्यक्ति के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।