चंदौली : लॉक डाउन की वजह से समाज का हर वर्ग परेशान नजर आ रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को शराब के दुकानों के अनुज्ञापियों ने लॉक डाउन के दौरान अपना धंधा मंदा होने के चलते विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासनिक अफसर रामप्रसाद को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में शराब दुकानों के अनुज्ञापियों ने कहा कि मार्च, अप्रैल माह मिलकर हमारी शराब की दुकानें लगभग 45 दिनों तक बंद रही. इस दौरान आमदनी शुन्य रही वहीँ मॉडल शॉप, बीयर बार में बैठ कर भी शराब पीने की मनाही है इसलिए भी बिक्री घट गयी है और हमे आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है , इसलिए सरकार इन दिनों की फीस माफ़ कर दे.
पीक ऑवर में दूकान न खुलने से धंधा हो रहा चौपट
अफसर को दिए पत्रक के माध्यम से शराब दुकानों के अनुज्ञापी ने कहा कि सरकार ने हमे सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी है जबकि शराब बिक्री का पीक ऑवर शाम के 7 बजे से 10 बजे का होता है. इस दौरान सबसे अधिक शराब की बिक्री होती है. लेकिन दूकान शाम में 7 बजे ही बंद हो जाती है जिससे शराब की बिक्री एक चौथाई घट गयी है. अतः सरकार शराब की दुकानें खोलने के समय पर भी विचार करे. जिस पर प्रशासनिक अधिकारी ने उच्चधिकारियो को समस्या के बाबत अवगत कराने का भरोसा दिलाया.