https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Monday, March 31, 2025
HomeChandauli NewsChakia Newsगुजरात से नौकरी करके होली मनाने घर आया पति, किसी और की...

गुजरात से नौकरी करके होली मनाने घर आया पति, किसी और की बांहों में थी बीवी, देखा तो उड़े होश, हो गया बेहोश

CHANDAULI NEWS: इलिया थाना अंतर्गत एक गांव का व्यक्ति होली मनाने के लिए गुजरात से नौकरी करके शनिवार की सुबह वापस घर आया तो घर में कदम रखते ही पत्नी को दूसरे पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर वह सन्न रह गया।

कहा जा रहा है कि अपनी बीवी की करतूत देखकर घर की चौखट पर ही गस खाकर गिर गया। होश आने पर उसने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

संतोष (काल्पनिक नाम) पिछले वर्ष से गुजरात की किसी फैक्ट्री में रहकर काम करता है। होली के पर्व पर किसी तरह ट्रेन का टिकट मिलने पर वह घर आया लेकिन इस बात की जानकारी वह परिवार वालों को इसलिए नहीं दिया कि वह घर जाकर पत्नी को सरप्राइज देगा, तथा परिवार व बच्चों के संग हसी खुशी पूर्वक होली मनाएगा। अपने मन की उल्लास और खुशियों को अपने दामन में समेटे हुए जब वह घर की दहलीज पर कदम रखा तो अंदर का नजारा देखकर वह सन्न रह गया और उसे ऐसा सदमा लगा कि वह चौखट पर ही गस खाकर गिर गया। किसी तरह होश आने पर उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।

पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी और बच्चों को खुशी के लिए बाहर जाकर नौकरी करता था और हर महीने परिवार के खर्च के लिए पैसे भेजता था ताकि पत्नी और बच्चों को किसी तरह की तकलीफ ना उठानी पड़े। होली के दिन घर आते वक्त उसने रास्ते में कपड़े, फल, मिठाई, पटाखे खरीद कर घर लाया था, लेकिन घर का नजारा देखकर उसकी जो हालत हुई है। उससे वह पूरी तरह से टूट चुका है और काफी दुखी है।

थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि प्रकरण की जानकारी उनके संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है। मामले में जांच पड़ताल व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News