चहनिया : उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग और बीएसएनएल के संयुक्त प्रयास से जल्द ही प्रदेश व जिले के सभी गांव डिजिटल हो जाएंगे और धीरे – धीरे सभी गांव वाई – फाई युक्त हो जाएंगे। इसी क्रम में हमारे चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक के 6 गांवों का चयन किया गया है जिन्हे सर्वप्रथम वाई – फाई युक्त किया जाएगा और इन गांवों में हॉट – स्पॉट लगाया जाएगा ।
चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक के इन 6 गांवों का हुआ चयन
बीएसएनएल की ओर से चंदौली जिले के जिन 6 गांवों को वाई – फाई युक्त करना है उनमें चहनिया ब्लॉक स्थित मथेला, रमौली, सुरतापूर, बेलवानी, हृदयपुर व विष्णुपूरा गांव शामिल है। बीएसएनएल की मानें तो जनवरी माह में इस पर कार्य शुरू हो जाएगा और कार्य समाप्त होने के पश्चात जब हॉट – स्पॉट कार्य करने लगेगे तो आम जन को लगभग 50 MBPS की स्पीड मिलेगी। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि एक निश्चित समयावधि तक ही इसका उपयोग किया जा सकेगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद chandauli news की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।