चहनियां : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज क्षेत्र के चहनियां बाज़ार स्थित मां खंडवारी महिला महाविद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सकलडीहा रामसजीवन मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्र – छात्राएं “करें मतदान, बनें लोकतंत्र की शान” और “चाचा चाची मत घबराना, वोट देने जरूर जाना” जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर सोनहुला सींगहा होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।
जातिवाद, क्षेत्रवाद और सम्प्रदाय वाद की भावना से ऊपर उठकर मतदान करें
तत्पश्चात आयोजित “लोकतंत्र में जागरूक मतदाताओं की भूमिका” विषयक संगोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष, निर्भीक और स्वतंत्र मतदान अति आवश्यक है। जातिवाद, क्षेत्रवाद और सम्प्रदाय वाद की भावना से ऊपर उठकर हमें बिना किसी प्रलोभन के एक साफ सुथरी छवि के व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी चहनियां धर्मेन्द्र मौर्य ने कहा कि चुनाव के समय बहुत से अयोग्य प्रत्याशी आपको अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान करने का दबाव डालेंगे, किंतु अयोग्य व्यक्ति के चुने जाने से आपके क्षेत्र का विकास पांच साल पीछे हो जाता है। अतः अपने मत का प्रयोग एक योग्य व्यक्ति के पक्ष में करें।
31 अक्टूबर तक मतदाता सूची में दर्ज कराएं अपना नाम
कार्यक्रम संयोजक और मुख्य वक्ता जिले के दिव्यांग आइकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि इस समय मतदाता सूची में नाम दर्ज़ करवाने, कटवाने और संशोधन करवाने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष अभियान चल रहा है। अपने बीएलओ के माध्यम से आप 31 अक्टूबर तक इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा चार्ट के माध्यम से मतदाता जागरूकता खेल भी करवाए गए। साथ ही महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब का भी निर्माण करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह, धन्यवाद ज्ञापन वीके चतुर्वेदी और अध्यक्षता महाविद्यालय के डॉयरेक्टर आशुतोष सिंह ने किया।