चकिया : शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा चकिया विधानसभा में आज 21 जनवरी को कैंप लगाया जाएगा. कैंप का आयोजन चकिया ब्लाक परिसर में सुबह 10 बजे से किया जाएगा. चकिया उपजिलाधिकारी दिप्तिदेव यादव इस पेंशन कैंप के नोडल अधिकारी होंगे.इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. आज का शिविर चकिया विधान सभा के जनता के लिए ही आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : पेंशन के लिए इन जगहों पर लगेगा कैंप
विधवा, वृद्धा एवम दिव्यांग पेंशन के लिए होगा आवेदन
चकिया विधानसभा के जनता के लिए आयोजित होने वाले इस पेंशन शिविर में पात्र वृद्धा, विधवा (या निराश्रित महिला) एवम दिव्यांगों के आवेदन लिए जायेंगे. इस पेंशन शिविर में उपस्थित अधिकारी, पात्र लाभार्थी के पेंशन से सम्बंधित सभी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी करेंगे. जनपद के चारों विधान सभाओं के लिए आयोजित होने वाले पेंशन शिविर का यह पहला शिविर है. अगला पेंशन शिविर का आयोजन सैयदराजा विधानसभा के लिए 23 जनवरी को धानापुर विकास खंड परिसर में किया जाएगा.