सदर : चंदौली जिले के चारों विधानसभा के विधायकों ने वित्तीय वर्ष 2017 – 18 में अपने कुल विधायक निधि डेढ़ करोड़ रूपये में से कितना खर्च किया , इसका लेखा जोखा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय चंदौली ने एक RTI के जवाब में दिया. मुगलसराय शहर के अधिवक्ता संतोष पाठक द्वारा 10 मई को परियोजना निदेशक से सूचना का अधिकार के तहत वित्तीय वर्ष 2017 – 18 में जिले के सभी चारों विधायकों द्वारा खर्च की गयी धनराशि का विवरण माँगा गया था. सभी विधायकों के विधायक निधि के खर्च का यह ब्यौरा 11 मई तक का है.
वर्ष 2017 – 18 में जिले के सभी 4 विधायकों द्वारा खर्च की गयी विधायक निधि की धनराशि का विवरण
कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, चंदौली की तरफ से प्राप्त सुचना के आधार पर जिले के सभी 4 विधायकों के खर्च का विवरण निम्नलिखित है.
- विधान सभा मुगलसराय की विधायक साधना सिंह ने अपने कुल विधायक निधि 150 लाख रूपये के सापेक्ष अधावधिक 143.66 लाख रूपये के 18 कार्य स्वीकृत किये, स्वीकृत कार्य प्रगति पर हैं.
मुगलसराय विधायक द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में बाल निकेतन जूनियर हाईस्कूल में 7 लाख की लागत से कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. - विधान सभा सकलडीहा के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने अपने कुल विधायक निधि 150 लाख रूपये के सापेक्ष 149.88 लाख रूपये का उपयोग कर 26 कार्य स्वीकृत किये , जिसमे 8 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर हैं.
- विधान सभा चकिया के विधायक शारदा प्रसाद ने अपने कुल विधायक निधि 150 लाख रूपये के सापेक्ष अधावधिक 149.62 लाख रूपये का उपयोग कर 27 कार्य स्वीकृत किये, जिसमे 9 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर हैं.
- विधान सभा सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने अपने कुल विधायक निधि 150 लाख रूपये के सापेक्ष अधावधिक 124.65 लाख रूपये का उपयोग कर 32 कार्य स्वीकृत किये, स्वीकृत कार्य प्रगति पर हैं.