सदर : वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन एवम दिव्यांग पेंशन के लिए जनपद में विधानसभावार कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 20 से 30 जनवरी के बीच विधानसभावार किया जाएगा. इस कैंप के तहत, सर्वेक्षण के उपरांत वृद्धा, विधवा व दिव्यांग के छूटे पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. इसके अलावा वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के लिए नए पात्र लाभार्थियों का भी चयन किया जाएगा. कैंप में पात्र लाभार्थियों के पेंशन से सम्बंधित अन्य किसी समस्या का भी निराकरण किया जाएगा.
जिले के चारों विधानसभा में इन तारीखों को लगेगा कैंप
पेंशन कैंप की शुरुआत 21 जनवरी, दिन सोमवार को चकिया विधानसभा से शुरू होगी. चकिया विधानसभा का पेंशन कैंप , चकिया ब्लाक परिसर में 21 जनवरी को आयोजित की जायेगी. चकिया उपजिलाधिकारी इस कैंप के नोडल अधिकारी होंगे. जबकि सैयदराजा विधानसभा के कैंप का आयोजन 23 जनवरी, दिन बुधवार को धानापुर ब्लाक परिसर में किया जाएगा. जिला विकास अधिकारी चंदौली इस कैंप के नोडल अधिकारी होंगे.
सकलडीहा विधानसभा के कैंप का आयोजन 28 जनवरी , दिन सोमवार को सकलडीहा ब्लाक परिसर में किया जाएगा. उप जिलाधिकारी सकलडीहा इस कैंप के नोडल अधिकारी होंगे. पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विधान सभा के कैंप का आयोजन 30 जनवरी, दिन बुधवार को किया जाएगा. उप जिलाधिकारी दीन दयाल उपाध्याय नगर , इस कैंप के नोडल अधिकारी होंगे.