चंदौली : अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पाकर छानबीन कर रही पुलिस द्वारा कटसीला स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प पर तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये शातिर वाहन चोर मध्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वांहन चोरी कर गाड़ियों का फर्जी एनओसी तथा रजिस्ट्रेशन बनवाकर भारी मात्रा में धन कमा रहे है। इस गैंग में गिराओह तीन स्तर से काम कर रही है। पहला गिरोह मध्य प्रदेश से वाहनों की चोरी करता है, दूसरा गिरोह मध्य प्रदेश में चोरी किये हुए वाहनों को उप के चंदौली एवं वाराणसी तथा बिहार ले जाता है। जबकि तीसरा गिरोह चोरी की गई वाहनों का फर्जी प्रपत्र बनाकर वाहनों के बिक्री का कार्य करता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला मिथिलेश कुमार मौर्य पुत्र स्व. फूलचंद मौर्य ग्राम ढेल वरिया चौकाघाट का निवासी है, जबकि दूसरा शिवा जी पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा ग्राम मनकपड़ा थाना इलिया जनपद चंदौली का निवासी है। वहीं तीसरा पालचंद नियोगी उर्फ बबलू पुत्र हेमचंद नियोगी पहाड़ी नक्कीघाट वाराणसी का निवासी है। इन तीनों अभियुक्तों के पास से एक स्कॉर्पियो तथा आठ स्विफ्ट डिजायर बरामद हुई हैं। इन अपराधियों के ऊपर मु0 अ0 स0 268/21 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 पंजीकृत कर अग्रिम कारवाही की जा रही है।
बताते चले कि गिरोह में शामिल अन्य दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है, जिनमे एक का नाम धीरज चौबे पुत्र कपिलदेव चौबे है जो हाजीपुर थाना छोलपुर वाराणसी का निवासी है वहीं दूसरा फरार युवक कमाल सिंह पुत्र देवी सिंह धाकड़ ग्राम बनखेड़ी रायसेन मध्यप्रदेश का निवासी है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।