PDDU नगर : चंदौली जनपद सहित पूर्वांचल व तटवर्ती बिहार राज्य के कुछ हिस्सों में अब आकस्मिक आपदा आने के कारण होने वाले नुकसान को काफी कम किया जा सकेगा क्यूंकि जनपद के साहुपुरी में अब प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) सेन्टर बनने जा रहा है. ग्रेटर नॉएडा के बाद यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा एनडीआरएफ सेन्टर होगा. इससे पूर्व जनपद में कोई आपदा आने पर वाराणसी स्थित सांस्कृतिक संकुल एनडीआरएफ कैंप से टीम आती थी.
साहुपुरी में 34 एकड़ में बनेगा एनडीआरएफ सेन्टर
जनपद में नए एनडीआरएफ सेन्टर बनाने के लिए शासन की मंजूरी मिल गयी है. पिछले काफी समय से सेन्टर बनाने के लिए जमीन तलाश की जा रही थी, अंततः साहुपुरी में श्रम विभाग की 34 एकड़ जमीन पर एनडीआरएफ सेन्टर बनाने पर सहमति बन गयी और बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर भी लग गयी, जिससे जनपद के साहुपुरी में पूर्वांचल के सबसे बड़े एनडीआरएफ सेन्टर बनाने का रास्ता साफ़ हो गया जोकि चंदौली जनपद के लिए एक और उपलब्धि माना जा रहा है.