चंदौली : जिला प्रशासन इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा पूरी तरह नक़ल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह कमर कस चूका है. इसके लिए इस बार परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी, सिर्फ सेन्टर के ही सर्वर रूम में नहीं बल्कि हर सेन्टर के परीक्षा की निगरानी राज्य स्तर व जिला स्तर पर की जायेगी. राज्य स्तर पर परीक्षा की निगरानी लखनऊ में होगी वहीँ जिला स्तर पर परीक्षा की निगरानी के लिए चंदौली स्थित महेन्द्रा इंटर कॉलेज में सर्वर रूम बनाया गया है.
सभी परीक्षा केन्द्रों को जिला व राज्य कण्ट्रोल रूम से लिंक किया गया
इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में कुल 95 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी केन्द्रों को कैमरा व वाइस रिकॉर्डर से लैस कर दिया गया है और फिर सभी परीक्षा केन्द्रों को राऊटर के माध्यम से आपस में जोड़कर जिला व राज्य स्तर पर बनाए गये कण्ट्रोल रूम से कनेक्ट कर दिया गया है. इन जगहों पर बने कण्ट्रोल रूम में जनपद व राज्य के अधिकारी परीक्षा केंद्र कोड के अनुसार ऑनलाइन निगरानी रखेंगे. गड़बड़ी मिलने पर सम्बंधित परीक्षा केंद्र के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जायेगी. सभी केंद्र व्यवस्थापको को अपने कैमरे व बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था दुरुस्त करने को कड़े निर्देश दिए गये हैं.
कैमरे की नजर में खुलेगा प्रश्न पत्रों का लिफाफा
इस बार जनपद के 95 केन्द्रों में कुल 70 हजार 247 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे, जिनमे से हाईस्कूल के 38,253 व इंटर के 31,994 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे. बिना पहचान पत्र के कोई भी कक्ष निरीक्षक ड्यूटी नहीं करेगा व प्रश्नपत्रों का लिफाफा कैमरे के नजर में खोला जाएगा. नक़ल विहीन परीक्षा कराने को लेकर सोमवार को डीएम व एसपी ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का स्वयं निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस बार जनपद के किसी केंद्र पर सामूहिक नक़ल हुई तो केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ रासुका के तहत कारवाई की जायेगी.
सामूहिक नक़ल पर रासुका की कार्यवाही के साथ ही साथ कॉलेज को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा. इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी विद्यालयों के खिडकियों को पतली जाली लगाकर बंद कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के आस- पास कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए.