CHANDAULI NEWS: सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी काली जी मंदिर के पास स्थित होलिका में अराजक तत्वों ने मंगलवार देर रात आग लगा दी। होलिका जलाए जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस आरोपितों की छानबीन में जुटी है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि इस कृत्य में शामिल अराजक तत्वों की पहचान की जा सके। इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, और उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि पुलिस इस घटना को गंभीरता से ले रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। आरोपितों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गांव में होलिका की पुनः स्थापना कर वहां दोबारा होलिका दहन कराया जाएगा, ताकि धार्मिक परंपरा को कायम रखा जा सके।