CHANDAULI NEWS: नियामताबाद ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में तैनात प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी व सहायक अध्यापक सुनीता सिंह को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उमेश को नाथूपुर और सुनीता को जीवधीपुर के विद्यालय से संबद्ध किया गया है।
बताया जा रहा प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में तैनात सहायक अध्यापक सुनीता सिंह और प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी के बीच मतभेद था। सहायक अध्यापक के पति अरविंद सिंह की तरफ से जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया। सहायक अध्यापक का प्रधानाध्यापक द्वारा ग्रीष्मावकाश के वेतन की कटौती करने, फर्जी हस्ताक्षर करने और रसोइया द्वारा गलत तरीके से एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की भी शिकायत की।
एबीएसए मनोज यादव ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति ने 16 जनवरी को जांच रिपोर्ट बीएसए को दी। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी और सहायक अध्यापक सुनीता सिंह को निलंबित कर दिया है।