नौगढ़ : दो किशोरियों को रविवार देर रात बस नहीं मिलने पर, उन्होंने घर पहुँचने की एक अलग तरकीब निकाली. दोनों किशोरियों ने यूपी 100 को फ़ोन कर कहा कि कुछ लड़के उनके साथ छेड़खानी कर रहे हैं. जिस पर नौगढ़ व चकरघट्टा थाने की यूपी 100 की पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुँच कर देखा तो वहां वो दोनों लड़कियां खड़ी थी. पुलिस ने मौके पर छेड़ने वालों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर भाग गये. जिस पर यूपी 100 की पुलिस ने उन दोनों लड़कियों को नौगढ़ थाने ले आई जहाँ पुलिस द्वारा मेडिकल मुआयना कराये जाने की बात पर दोनों लड़कियां रोने लगी व दोनों लड़कियों ने छेड़खानी की घटना को मनगढ़ंत बताया. लड़कियों ने कहा कि हमे बस नहीं मिलने के कारण, हमने घर जाने के लिए ये तरकीब निकाली.
किशोरियों को ऐसी हरकत दोबारा न करने की मिली हिदायत
नौगढ़ पुलिस ने किशोरियों को इस तरह झूठी सुचना देकर पुलिस को बुलाने के लिए काफी डांट – फटकार लगाई . इसके साथ ही भविष्य में फिर कभी ऐसी हरकत न करने की हिदायत देते हुए उन्हें उनके बताये हुए स्थान पर छोड़ दिया. इस घटना की क्षेत्र में काफी चर्चा रही . हालांकि इस घटनाक्रम के अंत में पुलिस द्वारा उक्त लड़कियों पर कोई करवाई नहीं किया जाना उनके लिए एक सुखद पहलु रहा.