CHANDAULI NEWS: चकिया कोतवाली क्षेत्र के भरेहटा खुर्द गांव में दुखद घटना सामने आई है, जहां घर से बिना बताए नदी में नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भरेहटा खुर्द गांव निवासी धनंजय यादव का 12 वर्षीय पुत्र गोलू यादव और नौशाद का पुत्र 13 वर्षीय हासिल सलमानी चंद्रप्रभा नदी में नहाने के लिए चले गए थे। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बालक अपने परिवार को बिना जानकारी दिए गांव के पास बह रही चंद्रप्रभा नदी की ओर गए थे। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान अचानक एक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। दूसरे ने जब बचाने की कोशिश की तो वह भी डूब गया। जब काफी देर तक दोनों नहीं लौटे, तो परिजनों और गांव वालों को चिंता हुई। खोजबीन शुरू हुई और कुछ समय बाद ग्रामीणों को बच्चों के नदी में डूबने की जानकारी मिली।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के मिलते ही अस्पताल में मौजूद परिजन बेसुध हो गए और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।