धानापुर : थाना क्षेत्र के बसावन गाँव निवासी पुलिस कर्मी अरविन्द सिंह के घर से चोरों ने 43 हजार नगद समेत लाखों का माल उड़ा लिया. चोरी किये गए सामानों में चोरों ने सबसे ज्यादा, आभूषण पर अपना हाथ साफ़ किया . शुक्रवार की रात हुई इस घटना के वक़्त सिपाही के परिजन बिजली कट जाने की वजह से छत पर सो रहे थे. शनिवार सुबह जब सिपाही के परिजनों ने घर का हाल देखा तो उनके होश उड़ गये. घर के ज्यादातर सामान बिखरे पड़े थे व आलमारियां में से कीमती जेवरात व नगद 43 हजार रूपये गायब थे. पुलिसकर्मी अरविन्द सिंह फ़िलहाल आजमगढ़ पुलिस में दीवान पद पर कार्यरत हैं.
फिंगरप्रिंट जांच में एक बच्चे के भी मिले फिंगरप्रिंट
चोर शुक्रवार देर रात लोहे की ग्रिल काटकर पुलिसकर्मी के घर में घुसे. पुलिसकर्मी के घर हुई चोरी में चोरों ने आभूषणों पर जम कर अपना हाथ साफ़ किया. चोरों ने कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर एक चैन, 2 हार, 8 चूड़ी , सोने की सिकड़ी, मंगलसूत्र , 7 सोने की अंगूठी , सोने की सुई धागा आदि जेवरों सहित लगभग 7 से 8 लाख मूल्य के जेवर चोर अपने साथ ले उड़े. घटना के उपरांत सुबह पहुंची पुलिस टीम की जांच में फिंगरप्रिंट जांच टीम को 3 व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट मिले हैं जिनमे एक बच्चे का भी फिंगरप्रिंट शामिल होने की पुष्टि हो रही है.
पुलिसकर्मी के घर हुई चोरी से ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला. ग्रामीण यह कहते सुने गये कि जब पुलिस का ही घर सुरक्षित नहीं हैं तब आम लोगों का क्या होगा. ग्रामीणों ने रात में, क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढाने की मांग की.