CHANDAULI NEWS: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव में शातिर चोर घूमता हुआ देखा गया। चोर कई लोगों के घरों में घुसा, लेकिन कोई सामान नहीं चुराया, बल्कि जिन कमरों में लोग सोए थे, उनका दरवाजा बाहर से बंदकर महिलाओं के कमरों में घुस गया। हालांकि, हो-हल्ला मचने के बाद भाग गया। शातिर चोर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात शातिर दर्जनों घरों में घुसा। कमरों में सो रहे घरवालों के बाहर से कुंडी लगा दी, हालांकि घरवालों के उठने के बाद कर मौके से फरार हो गया। रौना पोखरा पर निवासी पवनदेव यादव, दूधू गौड़, विद्या गौड़, धर्मेंद्र व रौना गांव में श्रीराम तिवारी, पुष्पेंद्र, संजय तिवारी,फेकू तिवारी सहित भीखपुर दशमी यादव के घर आंगन फांदकर घर में घुसा था। महिलाओं के कमरों में घुसकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। हो-हल्ला होने पर भाग गया।
शातिर चोर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद ग्रामीण काफी सशंकित हैं। लोगों ने रात भरकर जगकर निगरानी की, लेकिन चोर किसी के हाथ नहीं आया। घटना को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।