नौबतपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली जनपद भ्रमड़ के दौरान जिले में मेडिकल कॉलेज सहित 144 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण बटन दबाकर किया।नौबतपुर में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया जो करीब 274 करोड़ रुपये के लागत से बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण बाबा कीनारम के नाम पर किया जाएगा।
बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में बिहार के लोगों को भी मिलेंगी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएँ एवं राज्य में करीब 75 मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा..
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश की सीमा पर निर्मित होने वाले इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जनपद चंदौली ही नहीं बल्कि आस पास के सटे हुए जनपदों के साथ साथ बिहार के लोगों को भी मिलेंगी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएँ।यह मेडिकल कॉलेज विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।उन्होंने कहा कि चंदौली मेडिकल कॉलेज में लखनऊ ,दिल्ली , आदि बड़े शहरों जैसी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। इससे पश्चिमी बिहार के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु प्रदेश भर कर्ब 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।
जीरो टालरेंस नीति के तहत माफियाओं पर शिकंजा..
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव किए जनता को सभी योजनाओं लाभ पारदर्शी तरीके से दे रही है तथा प्रदेश सरकार जीरो टालरेंस नीति के तहत अपराधियों एवं भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।इसी दौरान आगामी त्योहारों के लिए जनपद की जनता को शुभकामनाएँ भी दीं।