चंदौली : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन की तरफ से 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक टीका उत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस टीका उत्सव के तहत पूर्व की भांति आम जनता को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी क्रम में कोविशील्ड वैक्सीन की 16000 डोज की एक खेप आज चंदौली जनपद में उतारी गई।
टीका उत्सव में 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति होंगे शामिल
वैक्सीन की इस खेप के आ जाने के बाद अब टीका उत्सव कार्यक्रम के तहत कल 11 अप्रैल से जनपद के सभी टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से ऊपर के आयु के व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। कल पूरे जनपद में कुल 89 सत्र आयोजित किए जाएंगे जिनमें 88 सत्र कोविशील्ड के तथा 1 सत्र कोवैक्सीन का चलेगा। वैक्सीन लगवाने के समय पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा तथा इस दौरान मास्क लगाना व सोशल डिस्टेन्स का पालन करना होगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।