https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, April 18, 2025
HomeChandauli Newsअचानक ड्रिल मशीन में फसी ओढ़नी, टेक्निशियन नीतू कुमारी की हुई दर्दनाक...

अचानक ड्रिल मशीन में फसी ओढ़नी, टेक्निशियन नीतू कुमारी की हुई दर्दनाक मौत

चंदौली । रेलवे के प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के संरचनाशाला अनुभाग के हैवी गार्डर-1 सेक्शन में काम करते समय ड्रिल मशीन में ओढ़नी फंसने से सोमवार को महिला टेक्निशियन की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से बिहार के पटना जिले के दानापुर खगौल की रहने वाली नीतू कुमारी वर्ष 2014 में प्लांट डिपो इंजीनियर कारखाना में हेल्पर के रूप में नियुक्त हुई थी। वर्तमान में वह संरचनाशाला अनुभाग के हेवी गार्डर -01 सेक्शन में टेक्निशियन -01 (मशीनिस्ट) के रूप में कार्यरत थी। वह अपने पति रेलवे लोको पायलट चंदन कुमार के साथ प्लांट डिपो कॉलोनी के रेलवे क्वार्टर में रह रही थी। उसके दो छोटे बच्चे क्रमश: दो वर्ष और चार वर्ष हैं। साथ में काम करने वाले सहयोगियों ने बताया गया कि रोजाना की तरह वह ड्रिल मशीन पर काम कर रही थी। ठंड को देखते हुए उसने ओढ़नी को कान में बांध लिया था। दिन में 11 बजे काम के दौरान अचानक ओढ़नी का एक सिरा मशीन में फंस गया। इससे उसका गला दबने लगा। यह देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन मशीन बंद की गई और उसे छुड़ाया गया और रेलवे के लोको मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने नीतू को मृत घोषित कर दिया।

टेक्निशियन की मौत की खबर सुनते ही रेल कर्मियों में खलबली मच गई। वहीं पति चंदन का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। सूचना पाकर प्लांट डिपो के मुख्य कारखाना प्रबंधक वारिज नयन, अधिशासी इंजीनियर एसके राय, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजीव कुमार सिंह, सहायक इंजीनियर घनश्याम राय, ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान के साथ ईसीआरईयू के एसके शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी पहुंच गए। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि रेलवे की महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News