CHANDAULI NEWS: चकिया कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर निवासिनी 22 वर्षीया विवाहिता तारा शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसी बीच चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और गले से फंदा खोलकर नीचे उतारा। और इलाज हेतु चकिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी रामदुलारे यादव के पुत्र जितेंद्र यादव की शादी 9 माह पूर्व मिर्जापुर जिला के अहरौरा थाना अंतर्गत नेलखरा गांव निवासी दुधारथ यादव की पुत्री तारा से हुई थी। शादी में तारा को भैंस भी दी गई थी। चर्चा है कि परिवार की आर्थिक तंगी के कारण ससुराली भैंस को बेचना चाहते थे जिसके लिए तारा नाराज चल रही थी। और घर वालों से भैंस बेचने को लेकर लड़ाई झगड़ा भी हुआ था। दोपहर के वक्त परिवार के लोग खेत की ओर गए थे मौका देख उसने गले में फांसी का फंदा लगाकर जान देना चाहा। इसी बीच चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और गले से फंदा खोलकर नीचे उतारा। परिवार वालों को जानकारी होते ही आनन फानन में उसे चकिया स्थिति एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक विवाहिता की हालत गंभीर बनी हुई है और अभी तक उसे होश नहीं आया है।
जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल में पहुंच गयी। और परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं पड़ी है।