शहाबगंज : हर घर नल जल योजना के तहत शहाबगंज विकासखण्ड में अब हर घर को शुद्ध जल मिलेगा। इस योजना के तहत विकासखंड के 24 ग्राम पंचायतों के 57 गांवों के 58 बस्तियों मे नल जल योजना की शुरुआत होगी। इस योजना का उद्देश्य शुद्ध जल के साथ साथ गर्मी के दिनों में पानी की बढ़ती समस्या को दूर करना है। चूंकि साधारण हैन्डपंपों में गर्मी के दिनों लेयर की समस्या आ जाती है जिसके कारण हैन्डपंपों से गंदा पानी आने लगता है। कभी कभी तो समस्या इतनी विकट हो जाती है कि हैन्ड पंपों से पानी भी आना बंद हो जाता जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी समस्या बढ़ जाती है। यह योजना शहाबगंज विकासखंड के 57 गांवों को जल की समस्या से निजात दिलएगी।
नल जल योजना में हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचेगा
गर्मी के मौसम में पानी का लेयर इतना नीचे चला जाता है कि कुँवा तो दूर की बात हर घर में लगे हैन्डपम्प भी पानी देना बंद कर देते हैं। ग्रामीणों को इस नल योजना के तहत चयनित गांवों में पानी टंकी, हर घर में पाईप लाईन के जरिए नल का कनेक्शन दिया जाएगा, साथ ही पानी टंकी के चारों तरफ चारदीवारी का भी निर्माण कराया जाएगा। पूरे शहाबगंज में इस योजना के लिए 66 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।