DDU नगर : दीन दयाल नगर कोतवाली अंतर्गत हिनौली ग्राम सभा अंतर्गत टड़िया गांव में शनिवार को खुल रही शराब की दूकान को, गांव की महिलाओं ने नहीं खुलने दिया. जैसे ही गांव के महिलाओं को सुचना मिली की गांव की घनी बस्ती के पास शराब की दूकान खुल रही है वैसे ही थोड़े ही देर में गांव की महिलाएं लामबंद होकर दूकान के पास चली आई और दूकान अपने बस्ती के पास न खोलने की जिद करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
शराब की दूकान बंद कराकर ही मानी महिलायें
इस बारे में महिलाओं का कहना था कि किसी हाल में टड़िया गांव में दूकान नहीं खुलने दी जायेगी. इस जगह पर सामने मस्जिद, पीछे मंदिर व बगल में विद्यालय है. कोरोना संक्रमण के इस काल के दौरान हर परिवार के पास वैसे ही रोजी – रोटी का संकट है ऊपर से गांव के पास ही दूकान खुलने से यह इलाका शराबियों का अड्डा बन जायेगा और आते – जाते फब्तियां भी कसने शुरू हो जायेंगे. इस दौरान जब महिलाओं का प्रदर्शन उग्र होने लगा तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा – बुझा कर शांत कराया.
वहीँ महिलाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सेल्समेन ने दूकान को बंद कर दिया. प्रदर्शन करने वाले महिलाओं का कहना था कि किसी भी सूरत में यहाँ पर शराब की दूकान नहीं खुलने दी जायेगी.