chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के समीप नेशनल हाईवे पर आज मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक घटना में अलीनगर निवासी प्रमोद यादव उर्फ धन्नु यादव (25 वर्ष ) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक प्रमोद यादव गोधना हाईवे के चौराहे पर मिठाई की दुकान चलाकर जीविकोपार्जन करता था।
संकटमोचन दर्शन कर वापस लौट रहे थे प्रमोद यादव
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद यादव आज मंगलवार तड़के सुबह संकट मोचन दर्शन – पूजन करने गए हुए थे । दर्शन पूजन के पश्चात सुबह लगभग 9 बजे वह वापस अपने गंतव्य को जा रहे थे इसी दौरान बिलारीडीह गांव के समीप एक अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गए । भारी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन – फानन में एम्बुलेंस के मदद से अस्पताल पहुचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
घर के कमाऊ सदस्य के यूं चले जाने से परिजनों में कोहराम मच गया । बताया जा रहा है की मृतक प्रमोद यादव की शादी कुछ वर्ष पूर्व ही हुई थी तथा मृतक को 2 वर्ष का एक नवजात शिशु भी है ।
चंदौली जिले की प्रमुख खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें । https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A