चंदौली : सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह दो दिवसीय चंदौली जनपद के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव 2 व 3 सितंबर को चंदौली जनपद में उपस्थित रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आइए जानते हैं कि मंत्री स्वतंत्र देव अपने इस दो दिवसीय चंदौली प्रवास के दौरान कहाँ – कहाँ जाएंगे तथा किन – किन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
2 सितंबर को 1 बजे स्वतंत्र देव सिंह का होगा चंदौली में आगमन
शासन द्वारा जारी मंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार, स्वतंत्र देव कल दोपहर 1 बजे चंदौली स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आएंगे उसके उपरांत 1:45 से 2:45 तक मलिन बस्ती अंबेडकर नगर, नगर पंचायत चंदौली का भ्रमण व पीएम स्वनिधि योजना के रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों के साथ संवाद एवं सह भोज करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद 3:15 से 3:45 तक ग्राम कुण्डलिया, ब्लॉक नियमताबाद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जल उत्सव कार्यक्रम में संमलित होंगे। इसके बाद 4 बजे से 4:30 बजे तक अमृत सरोवर नियमताबाद, प्राथमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र, नियमताबाद का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद 4:45 से 5:45 बजे तक ग्राम बौरी ब्लॉक नियमताबाद में जन चौपाल को संबोधित करेंगे तथा हर घर नल परियोजना का भौतिक सत्यापन करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद, 6:15 से 7 बजे तक, समाज कल्याण द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय चकिया का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद एक बार पुनः पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आकार रात्रि विश्राम करेंगे।
स्वतंत्र देव सिंह का 3 सितंबर का कार्यक्रम
3 सितंबर को सुबह 8:05 से 8:50 तक जन प्रतिनिधियों एवं संगठन पदाधिकारियों से, भाजपा चंदौली कार्यालय पर भेंट वार्ता करेंगे। इसके बाद 9:20 बजे से 10 बजे तक बाढ़ प्रभावित कुंडा खुर्द क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 10:20 से 11 बजे तक निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस , भोगवारा का निरीक्षण करेंगे। 11:30 से 12 बजे तक गोवंश आश्रय स्थल कठौरी कला का निरीक्षण करेंगे। 12:30 से 12:50 तक सैयदराजा के जमनिया मोड़ पर बन रहे पुल का निरीक्षण, 1 से 1:15 पंप कैनाल चारी का निरीक्षण करेंगे। 1:30 से 1:45 प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बरहनी का निरीक्षण करेंगे। 1:45 से 2:15 तक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के लिए आरक्षित रहेगा।
2:30 से 3:15 बजे तक एक जनपद एक उत्पाद से जुड़े उद्यमियों से संवाद करेंगे। 3:15 से 4:15 बजे कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन सरकार की योजनाओं की समीक्षा अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से करेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार चंदौली में ही सिंचाई एवं जल शक्ति से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे तथा इसके बाद 5:15 मिनट पर सोनभद्र के लिए प्रस्थान करेंगे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।