बबुरी ।आज दिन बुधवार को स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बबुरी क्षेत्र में गरीब व मलिन बस्ती में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्वामी नामधनी ज्ञान ज्योति केंद्र का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाजसेवी सिद्धांत जायसवाल व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया । ग्रामसभा बबुरी के भूतपूर्व प्रधान व समाजसेवी दिनेश जायसवाल व पूर्व प्रधान राज नारायण जायसवाल ने ज्ञान ज्योति केंद्र चलाने के लिए संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की। मुख्य अतिथि सिद्धांत जायसवाल ने कहा कि संस्था द्वारा गरीब व मलिन बस्ती में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने का जो बीड़ा उठाया है,वह काबिले तारीफ है।
गरीब एवं मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना संस्था का प्रमुख ध्येय
संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार मौर्य ने कहा कि संस्था के माध्यम से जो बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं। उनको ज्ञान ज्योति केंद्र द्वारा शिक्षित करके विद्यालयों में प्रवेश दिलाना और जन जागरूकता पैदा करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर अजीत जायसवाल, ज्ञान ज्योति केंद्र प्रभारी अंजनी चौबे,झबली यादव.अरविन्द पासवान ,गोविंद मल गुप्ता, कुंदन सिंह, आमोद श्रीवास्तव, रवि जायसवाल, जितेंद्र सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।