धानापुर : धानापुर को तहसील बनाने की मुहिम पिछले कई वर्षों से क्षेत्रीय जनता व धानापुर विकास मंच द्वारा अनवरत जारी है। लेकिन पिछले काफी समय से धानापुर को तहसील के रूप में देखने की आस लिए क्षेत्रवासियों को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। हालांकि जनप्रतिनिधि समय – समय पर इसके लिए आश्वासन देते रहे हैं परन्तु आश्वासन सिर्फ आश्वासन बन कर रहा गया। परन्तु अब सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के सीएम को पत्र लिखने के बाद उम्मीद जताई जा रही है की आने वाले समय में धानापुर को तहसील की मान्यता मिल जायेगी।
धानापुर को तहसील बनाने के लिए सुशील सिंह ने लिखा सीएम योगी को पत्र
धानापुर को तहसील बनाने के लिए सीएम को लिखे पत्र में विधायक ने यह तर्क देते हुए लिखा है कि चंदौली जिले में ५ तहसील हैं जिसमें नौगढ़ में ३३ राजस्व क्षेत्र, चकिया में ७० राजस्व क्षेत्र, चंदौली में ७३ राजस्व क्षेत्र, मुगलसराय में ६३ राजस्व क्षेत्र व सकलडीहा में १६४ राजस्व क्षेत्र है। सकलडीहा सबसे बड़ी तहसील है इस कारण यहाँ न्यायिक व राजस्व कार्य सुचारु रूप से संचालित नहीं हो पाता है।
२०११ की जनगणना के अनुसार धानापुर की जनसँख्या २२१६७९ है । धानापुर में कुल १३८ राजस्व ग्राम व ८४ ग्राम पंचायतें हैं। धानापुर एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है जो महुंजी से प्रारम्भ होकर दियां तक का क्षेत्रफल है। धानापुर के बाढ़ प्रभावित ग्रामसभाओं की दूरी सकलडीहा से ४० किलोमीटर जबकि धानापुर से अधिकतम १५ किलोमीटर है।
विधायक ने सीएम को याद दिलाया उनका चुनावी वादा
पत्र में विधायक सुशील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को यह भी याद दिलाया कि जब २०२२ के चुनाव में आपने जनसभा को सम्बोधित किया था तब आपने भी धानापुर को तहसील घोषित करने का वादा किया है जिससे क्षेत्रीय जनता में अपार हर्ष है। पत्र के अंत में विधायक ने सीएम से अनुरोध करते हुए लिखा है कि धानापुर को तहसील बनाने हेतु अपनी संस्तुति प्रदान करें।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।