पड़ाव : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन – 2017 (UPPSC – 2017) का परिणाम गुरुवार देर शाम जारी किया गया. जिसमे अभी तक मिली जानकारी के अनुसार , चंदौली जनपद के एक और सपूत सूर्यबली मौर्य ने डीएसपी पद पर चयनित होकर जनपद का मान बढ़ाया है. विदित हो कि UPPSC – 2016 के परिणाम में 5 से अधिक चंदौली के सपूतों ने अपना चयन कराकर जनपद का मान पुरे प्रदेश में बढ़ाया था, जिसमे प्रदेश को 2 एसडीएम , 1 डीएसपी , 1 नायब तहसीलदार समेत अन्य पदों पर चंदौली के रणबांकुरों ने अपना परचम लहराया था.
यह भी पढ़ें : यूपीपीसीएस में चंदौली के रणबांकुरों ने लहराया परचम
वर्तमान में नायब तहसीलदार पद पर हैं सूर्यबली मौर्य
UPPSC – 2017 के जारी हुए परिणाम में चयनित सूर्यबली मौर्य, खजुरगाँव के निवासी हैं सूर्यबली ने अपना इंटरमीडिएट रामनगर से किया है वहीँ उन्होंने अपने स्नातक की उपाधि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. इसके पश्चात वह इलाहाबाद में ही रहकर UPPSC की तैयारी करने लगे. अथक प्रयास के बाद, उन्होंने UPPSC 2016 में नायब तहसीलदार के लिए क्वालीफाई किया और वर्तमान में वह सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत है. अभी लगभग 1 माह पूर्व ही उन्होंने ज्वाइनिंग की थी.
[…] यह भी पढ़ें : चंदौली जिले का एक और बेटा बना डीएसपी […]