PDDU नगर : भारत देश के सुपरस्टार रजनीकान्त आज चंदासी कोयला मंडी में शूटिंग करेंगे. इस बाबत जोर-शोर से फिल्म के सीन का सेट तैयार किया जा रहा है. रजनीकांत एक दिन पूर्व ही वाराणसी आ चुके हैं और वो वाराणसी के एक प्रसिद्ध होटल में ठहरे हुए हैं. अभिनेता रजनीकांत सहित फिल्म के और कई नामचीन कलाकार भी शूटिंग के लिए वाराणसी आ चुके हैं. थलाइवा के नाम से जाने वाले रजनीकांत के जनपद आगमन की खबर आते ही उन्हें देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है, उनका हर समर्थक बस उनके एक दीदार को बेचैन है.
पेट्टा फिल्म की शूटिंग करेंगे सुपरस्टार रजनीकांत
चंदासी में आज सुपरस्टार रजनीकांत अपने आने वाली फिल्म पेट्टा की शूटिंग करेंगे. चंदासी कोयला मंडी में फिल्म के सेट में एक ढाबा व एक चाय की दुकान बनाई जा रही है. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि फिल्म के सीन का कुछ हिस्सा प्रसिद्ध रामनगर के किले में भी फिल्माया जा सकता है. पेट्टा फिल्म की शूटिंग पूर्वांचल के कई अन्य जिलों में भी फिल्माई जायेगी. इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकान्त के साथ नवाजुद्दीन सिद्धिकी, विजय सेतुपति, तृष्णा कृष्णन सहित कई अन्य नामचीन कलाकार नजर आयेंगे.
सन फिल्म्स के banner तले बनने वाले इस फिल्म में यूपी के 100 से अधिक कलाकार कार्य करेंगे. फिल्म का निर्देशन दक्षिण के सुप्रसिद्ध निर्देशक कार्तिक सुब्बराज कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग यूपी में लगभग 15 दिनों तक चलेगी. चंदौली जनपद के अलावा फिल्म की शूटिंग वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र आदि जनपदों में होगी. यह पहला मौका होगा जब सुपरस्टार रजनीकान्त अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए नगर में आयेंगे.