सदर : चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय का प्रयास रंग लाया, जनपद में 400 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनने का रास्ता साफ़ हो गया. मंगलवार को प्रदेश सरकार ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए 5.09 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. प्रदेश कैबिनेट ने मेसर्स हरि फ़र्टिलाइज़र साहूपुरी चंदौली की 331.33 एकड़ जमीन में से 5.09 एकड़ जमीन बीआरएस हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु को देने की मंजूरी दे दी. इस हॉस्पिटल के बनने से आयुष, आयुर्वेद सहित अन्य विधाओं तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएँ चंदौली जनपद व आस – पास के जनपदवासियों को मिल सकेंगी.
साहूपुरी में 400 करोड़ निवेश कर बनेगा 400 बेड का हॉस्पिटल
कंपनी बीआरएस हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड, साहूपुरी चंदौली में 400 करोड़ रूपये का निवेश कर 400 बेड के हॉस्पिटल का निर्माण करेगी. जिसमे से 125 बेड के हॉस्पिटल का निर्माण कंपनी 2019 तक कर देगी. वहीँ बाकी बचे 275 बेड का निर्माण कंपनी द्वारा 2022-23 तक किया जायेगा. हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएँ मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगी. जनपद में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बनने के बाद 2000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से व लगभग 500 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा.
चंदौली जनपद में बनने वाला यह सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चंदौली सहित पूर्वांचल व बिहार के समीपवर्ती जिलों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा. अब जनपद के गंभीर मरीजों को जनपद में ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी.