कन्द्वा : ओयरचक में ग्रामीणों व क्षेत्रीय जनों द्वारा ककरैत -तलाशपुर मार्ग निर्माण के लिए किया जाने वाला धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया. क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह ने धरने के चौथे दिन धरना स्थल पर जाकर ग्रामीणों को मार्ग निर्माण शीघ्र कराए जाने के लिए आश्वस्त किया. सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर कन्द्वा थानाध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय को कड़ी फटकार लगायी. विधायक ने कन्द्वा थानाध्यक्ष को मार्ग पर ओवरलोड वाहन के आवगमन पर रोक लगाने के लिए कहा.
ओयरचक में संबोधन के दौरान ये बातें कहीं विधायक ने
ओयरचक गाँव के सामने धरनास्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि ककरैत -तलाशपुर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार से मिल चुकी है. यह मार्ग पूर्वांचल के बेहतरीन मार्गों में से एक मार्ग होगा. 2 किलोमीटर लम्बे मार्ग की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाएगा. ककरैत -तलाशपुर मार्ग पर लाइट्स लगवाई जाएगी. इस दौरान जनार्दन सिंह, श्रवण कुमार, विद्याभूषण राय, मंटू सिंह, मनीष सिं, कुंदन, धर्मेद्र सिंह, राम मूरत उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.