https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Wednesday, January 22, 2025
HomeChandauli Newssakaldiha chandauliधानापुर पुलिस टीम ने चोरी की गयी स्कार्पियो को किया बरामद, गाड़ी...

धानापुर पुलिस टीम ने चोरी की गयी स्कार्पियो को किया बरामद, गाड़ी में मौजूद दोनों चोर पुलिस को चकमा देकर हुए फरार

CHANDAULI NEWS:धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव में लक्ष्मण प्रसाद के घर पर खड़ी स्कॉर्पियो 18 और 19 जनवरी की रात में चोरी हो गई थी, जिसका मुकदमा 19 जनवरी को धानापुर थाने में लिखा गया था। इस गाड़ी को 20 जनवरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन गाड़ी में मौजूद दोनों चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए ।

बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर 18-19 जनवरी की रात में चोरी गयी स्कार्पियो को मुखबिर से सूचना पर बरामद कर लिया गया है। चोरी हुई स्कार्पियो को खड़ान से धानापुर ब्लाक होते हुए जनपद वाराणसी कबाड़ की दुकान पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। इस सूचना पर वादी मुकदमा को साथ लेकर योजनाबद्ध तरीके से खड़ान से ब्लाक मार्ग पर आने वाले वाहनों की तलाशी प्रारम्भ की गई। कुछ देर में एक वाहन आते दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। वाहन चालक ने पुलिस टीम को देखकर वाहन को कुछ दूर पहले ही रोक दिया, जैसे ही पुलिस टीम वाहन के पास पहुंची और टार्च की रोशनी में देखा तो वाहन में आगे बैठे दोनों व्यक्तियों की वादी लक्ष्मण प्रसाद द्वारा पहचान लिया गया।

पकड़े गए चोरों के नाम मनीष यादव उर्फ गुरुदयाल यादव पुत्र बुल्लु यादव निवासी ग्राम कवईपहाड़पुर खरहनिया थाना धानापुर और बब्लू विश्वकर्मा पुत्र श्यामबिहारी विश्वकर्मा निवासी हेतमपुर थाना धानापुर बताए जा रहे हैं। लेकिन दोनों अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।  

मौके पर बरामद वाहन की तस्दीक किया गया तो रजिस्ट्रेन नं. UP 66D 1314 अंकित है, जिसकी वादी मुकदमा द्वारा भी अपनी वाहन के रुप में तस्दीक की गयी। इस गाड़ी को दिनांक 20 जनवरी 2025 को समय 01.30 बजे रात्रि में पुलिस ने कब्जा में लिया। साथ ही फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

गाड़ी को बरामद करने वाली टीम में थानाप्रभारी महेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय के साथ हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, सोनू यादव व अभिषेक दूबे शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News