chandauli news : वाराणसी से 1997 में अलग होने के बाद से ही एक अच्छे स्टेडियम की बाट जोह रहे चंदौली जनपदवासियों की उम्मीद शायद अब पूरी होने वाली है। सकलडीहा ब्लॉक के धरहरा गांव में स्टेडियम बनाने के लिए शासन की तरफ से 10 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर ली गई है और अब इस स्टेडियम का निर्माण शुरू करने के लिए शासन की तरफ से 5 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है ।
धरहरा में 23 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम
सकलडीहा ब्लॉक के धरहरा गांव में बनने वाले इस स्टेडियम के लिए शासन की तरफ से 23.06 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है जिसमें से 5 करोड़ रुपये पहले किश्त के रूप में जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है की इस पहली किश्त की धनराशि से स्टेडियम स्थल पर 4032 घन मीटर मिट्टी भराई का कार्य होगा ।
वहीं इस संबंध में चंदौली डीएम ने बताया की स्टेडियम निर्माण के लिए पहली किश्त अवमुक्त होने का पत्र शासन की तरफ से प्राप्त हुआ है । जल्द ही कार्यादायी संस्था के अधिकारियों से बैठक कर स्टेडियम निर्माण की की तिथि निर्धारित की जाएगी।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A
बन जाए तब न, लोकसभा चुनाव की वजह से बस घोषणा बन कर न रह जाए
चंदौली मे रोजगार मेला लगने वाला हैं
हाँ सर, इस लिंक को ओपन कर देख सकते हैं आप : https://chandaulitimes.com/rojgar-mela-chandauli-in-all-blocks/