सकलडीहा : उत्तर प्रदेश समेत 3 राज्यों में जहरीली शराब पीने के बाद हुई दर्जनों मौतों के बाद चंदौली पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में आज जनपद के विभिन्न ईंट भट्टों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने धानापुर, सकलडीहा व मारुफपुर क्षेत्र के कई ईंट भट्टों पर जांच की. इस दौरान सकलडीहा सीओ ने भट्टे पर उपस्थित मालिक सहित मजदूरों को अवैध शराब से दूर रहने की नसीहत दी.
सरकारी ठेके के अलावा कहीं मिले शराब तो तुरंत करें शिकायत
जांच के उपरांत, Chandauli Times से वार्ता के दौरान सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि आज हमने अपने क्षेत्र के कई ईंट भट्टों व शराब की दुकानों पर जांच की और आगे भी ऐसी जांचें चलती रहेंगी. सरकारी ठेके के अलावा अगर अन्यत्र कहीं भी शराब मिल रही हो तो वो जहरीली शराब हो सकती है. इसकी सुचना तत्काल डायल 100 को या मेरे नंबर 9454401620 पर दें, उक्त व्यक्ति के खिलाफ तत्काल करवाई होगी.