चंदौली : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज रविवार को जनपद के सभी स्कूल जो बूथ बनाए जाते हैं, वे 10 बजे से 4 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान वहाँ संबंधित बूथ के बीएलओ मतदाता सूची में नाम जोड़ने, वोटर आईडी से आधार कार्ड जोड़ने सहित तमाम वोटर लिस्ट से संबंधित कार्यों के लिए बूथ पर उपस्थित रहेंगे।
1 जनवरी को 18 वर्ष होना चाहिए पूरा
मतदाता सूची में नवयुवकों को जोड़ने के लिए आयोग द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि जो भी नवयुवक/नवयुवती 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरा करता/करती हो वह मतदाता सूची में जोड़ा जा सकेगा। इसके लिए आज विशेष अभियान के तहत सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा नाम दर्ज किया जाएगा। इसका औचक निरीक्षण एडीएम उमेश मिश्रा द्वारा किया जाएगा और इस दौरान अगर कोई बीएलओ अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
वहीं यदि आप घर बैठे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस लिंक https://www.nvsp.in/ पर क्लिक करें और दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मतदाता सूची में अपना नाम घर बैठे दर्ज कराएं।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।