CHANDAULI NEWS: चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने अनुशासनहीनता पर इलिया थाने में तैनात दीवान रजनीश कुमार को निलम्बित कर दिया है। कार्रवाई थाने पर माल को सुपुर्द करने में आनाकानी करने और जामा तलाशी के दौरान न्यायसंगत तरीके से कार्य न करने के कारण की गई।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार रजनीश कुमार प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं। उनका यह आचरण विभागीय अनुशासन के खिलाफ है, जिससे पुलिस की छवि भी प्रभावित हुई है। इसके बाद, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू की गई है।
कार्रवाई से यह संदेश दिया गया है कि पुलिस विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।