सदर : अब सड़क पर रस्सी लगाकर राहगीरों से चंदा लेने वालों पर जिला पुलिस प्रशासन नकेल कसने जा रहा है. आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को देखते हुए , आये दिन रस्सी लगाकर राहगीरों से चंदा वसूलने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन बेहद सख्त रुख अपनाने जा रहा है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर कहा है कि सभी थानाध्यक्ष, सड़क पर रस्सी लगाकर आमजन को आवागमन में बाधा पहुँचाने के खिलाफ कड़ी कारवाई करें. इसमें लापरवाही बरतने पर सम्बंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.
पेट्रोलिंग कर ऐसे तत्वों पर रखें नजर
जनपद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि, सभी थानाध्यक्ष सुबह शाम सड़कों पर पेट्रोलिंग करा कर ऐसे तत्वों पर नजर रखें व मोबाइल पुलिस टीम को भी निरीक्षण के लिए तैयार रखें ताकि आमजन को किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और जनपद की कानून व्यवस्था बनी रहे. पुलिस अधीक्षक के इस निर्देश के बाद, सड़क पर चंदा मांगने वालों में हडकंप मच गया. पुलिस अधीक्षक के इस बयान के बाद , जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर रस्सी लगाकर चंदा मांगने वाली युवकों की कई टीम मौके से भाग खड़ी हुई.