सदर : ड्यूटी में तैनात दीवान को माँ की मौत का बहाना बनाकर छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया. एसपी हेमंत कुटियाल ने दीवान अशोक सोनकर को गलत तथ्य प्रस्तुत कर छुट्टी मांगने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. दरअसल मुख्य आरक्षी अशोक सोनकर पुलिस लाइन में तैनात थे व शुक्रवार को दीवान की मुजरिम ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी के दौरान ही दोपहर में , दीवान छुट्टी के लिए एसपी के पास पहुंचा और माँ की मौत का कारण बताते हुए छुट्टी मांगने लगा.
दीवान अशोक सोनकर की माँ का 4 वर्ष पूर्व में ही हो चूका है निधन
जब दीवान अशोक सोनकर ने एसपी से माँ की मौत का कारण बताते हुए , छुट्टी माँगा तो एसपी को उसकी गतिविधियों से संदेह हुआ. जिस पर एसपी ने जांच कराई तो पता चला की दीवान की माँ का निधन 4 वर्ष पूर्व में ही हो चूका है और उसको लेकर दीवान ने पूर्व में भी छुट्टी ली थी. जांच के उपरांत मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने दीवान अशोक सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एसपी के इस कड़ी कारवाई से अन्य पुलिसकर्मियों में हडकंप मचा हुआ है.