नौगढ़ : चंदौली जनपद के सबसे खूबसूरत जलप्रपात राजदरी – देवदरी के दिन अब बहुरने वाले हैं। सब कुछ ठीक – ठाक रहा तो आने वाले समय में यहाँ पर आने वाले पर्यटक स्काइ वाक ग्लास ब्रिज का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए शासन की ओर से वन विभाग को इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इस ब्रिज के निर्माण से राजस्व में बढ़ोतरी होगी या नहीं कार्ययोजना में यह भी शामिल किया गया है।
राजदरी जलप्रपात के ठीक सामने बन सकता है ग्लास ब्रिज
बताया जा रहा है कि स्काइ वाक ग्लास ब्रिज राजदरी जलप्रपात के सामने बनाया जाएगा जिससे आपको यह एहसास होगा की आप जलप्रपात के ऊपर हवा में चल रहे हैं। विदित हो कि बिहार के राजगीर में एक ग्लास ब्रिज लगा हुआ है जिसमें एक साथ लगभग 20-25 लोग उसका लुत्फ उठा सकते हैं। शासन द्वारा प्रस्ताव मांगने से यह उम्मीद जगी है कि चंदौली को भी आने वाले समय में ग्लास ब्रिज मिल सकता है लेकिन यह कार्ययोजना कब मूर्त रूप ले पाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।