चकिया : इलिया थाना क्षेत्र के मलदह गाँव के पास आज नववर्ष के पहले दिन, सुबह लगभग 4 बजे हुए एक दर्दनाक हादसे में, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी वहीँ गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहा है. पशुओं से लदी डीसीएम् ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी में घुस गयी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि मौके पर विद्युत् विभाग का खम्भा भी इस घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी.
डीसीएम् ट्रक का पीछा कर रही थी पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह तडके पशुओं को लादकर डीसीएम् ट्रक इलिया – मलदह गाँव के रास्ते बिहार जा रही थी, इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी डायल 100 की नजर डीसीएम् ट्रक पर पड़ी. पुलिस ने डीसीएम् का पीछा करना शुरू किया, जिससे घबराये डीसीएम् चालक ने ट्रक की रफ़्तार बढ़ा दी. इसी दौरान मलदह गाँव के समीप डीसीएम् चालक, वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे झोपड़ी में सो कल्लू राम के परिवार पर अपनी गाडी चढ़ा दी, जिससे मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गयी.
मलदह गाँव के समीप हुआ दर्दनाक हादसा
इस हादसे में रामकिशुन (26 वर्ष) , सुहागिन (21 वर्ष), गोलू (8 वर्ष) , निशा (11 वर्ष), श्यामा देवी (60 वर्ष) व मोलू (6 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद डीसीएम् चालक मौके से भागने में सफल रहा. घटना की सुचना पर शव को कब्जे में लेने पहुंची पुलिस को ग्रामवासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी फाॅर्स तैनात कर दी गयी है. इसके साथ ही साथ जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुँच कर घटना की जांच पड़ताल में जूट गये हैं. इतनी बड़ी घटना के बाद, कई पुलिस अधिकारीयों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.