चंदौली : जनपद में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जनपद में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें 6 प्रवासी हैं तथा शेष 27 व्यक्ति जनपद में ही संक्रमित हुए हैं वहीँ कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके साथ ही चंदौली जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गयी है.
चंदौली में टॉप कर रहा DDU नगर
गुरुवार को जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये उनमें एक स्वास्थ्यकर्मी, 3 पुलिसकर्मी , 5 रेलवे कर्मी, दो बैंक कर्मी, एक जिला न्यायालय कर्मी, एक ड्राईवर, दो पान विक्रेता, एक फल विक्रेता, एक सब्जी विक्रेता , एक किराना व्यापारी सहित कुल 33 लोग संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों में PDDU नगर के 6, बरहनी ब्लाक के 4 व नगरीय क्षेत्र से 1, नगर पंचायत चकिया का एक व चकिया ब्लाक से 3 , चंदौली नगरीय क्षेत्र के 4 व सदर ब्लाक के 3, नौगढ़ ब्लाक के 5, सकलडीहा ब्लाक के 5 व शहाबगंज ब्लाक का एक मरीज रहने वाला है.
चंदौली में कुल आकंड़ा पहुंचा 630
चंदौली जनपद में कोरोना के मरीजों का कुल आकंड़ा 630 पहुँच गया है. जिनमे 378 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं तथा 246 एक्टिव मामले हैं वहीँ जनपद में अभी तक कोरोना से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.