चंदौली : कोरोना की दूसरी लहर जनपद में अब कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है, जोकि जिला प्रशासन एवं जनपदवासियों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है, परंतु अभी कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से समाप्त भी नहीं हुई की जनपद में ब्लैक फंगस ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। ब्लैक फंगस के बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में चंदौली जिले में ब्लैक फंगस के 6 सक्रिय मरीज हैं और इन सभी मरीजों का इलाज वाराणसी के सर सुंदर लाल अस्पताल में चल रहा है। कोरोना की तरह ब्लैक फंगस भी कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों को सर्वाधिक प्रभावित कर रहा है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।