सदर : चंदौली जनपद के रहने वाले दरोगा मनोज कुमार यादव ने रविवार सुबह श्रावस्ती में ख़ुदकुशी कर लिया. उन्होंने अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. चंदौली जनपद निवासी मनोज कुमार यादव को अभी पिछले 26 अगस्त को श्रावस्ती जनपद के जमुनहा चौकी का प्रभारी बनाया गया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जब चौकी प्रभारी काफी देर तक अपने कमरे से नहीं निकले तो एक पुलिसकर्मी उन्हें बुलाने के लिए उनके आवास पर गया तो उसने देखा कि चौकी प्रभारी मनोज कुमार यादव का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. चौकी प्रभारी के हाथ में रिवाल्वर थी व गोली उनके माथे पर लगी थी.
मनोज कुमार यादव के परिजनों ने आने पर शव उठाने की बात कही
पुलिसकर्मी द्वारा चौकी प्रभारी का शव फर्श पर पड़ा देखने के बाद , आनन् फानन में इसकी सुचना उच्च अधिकारीयों को दी गयी. चौकी प्रभारी की ख़ुदकुशी की सुचना मिलते ही डीएम एएसपी सहित कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुँच गयी. परिजनों ने जब इसकी सुचना परिवार वालों को दी तो परिवार वालों ने आने पर ही शव उठाने की बात अधिकारीयों से कही. जिस पर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और मृतक चौकी प्रभारी के परिवार वालों के पहुँचने का इंतजार किया जा रहा है.
मृतक एसआई मनोज कुमार यादव मूल रूप से चंदौली जनपद के हरधन, थाना बलुआ के रहने वाले थे. उनके आत्महत्या के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चल पाया है, मौके पर फोरेंसिक टीम पहुँच चुकी है. उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव 1995 बैच के पुलिसकर्मी थे , बाद में उनका प्रमोशन उप निरीक्षक के पद पर हुआ था. वह श्रावस्ती जिले में 2017 से कार्यरत थे.