पड़ाव : कोरोना की त्रासदी झेल रहे जनपद में हर जनपदवासी अपने सामर्थ्य अनुसार किसी न किसी प्रकार से मदद कर रहा है. वहीँ जनपद के अधिकांशतः जनप्रतिनिधि भी तन मन धन से जनपदवासियों की सेवा कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद निवासी पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवशंकर पटेल ने अपना 9 माह का वेतन सीएम कोविड केयर राहत कोष में दान कर दिया. जनपद के तेज तर्रार बीजेपी नेताओं में शुमार श्री पटेल ने अपना अप्रैल माह से लेकर दिसम्बर माह तक का वेतन राहत कोष में दान दिया है.
सवा दो लाख रूपये दान दिए शिवशंकर पटेल ने
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवशंकर पटेल को आयोग की तरफ से 25 हजार रूपये वेतन प्रति माह आयोग की तरफ से मिलता है. इस प्रकार से 9 माह का कुल वेतन लगभग सवा दो लाख रूपये श्री पटेल ने राहत कोष में दान दिया है. इस बाबत श्री पटेल ने बताया कि उन्होंने वेतन दान देने के लिए आयोग को सूचित कर दिया है. श्री पटेल ने आगे कहा कि त्रासदी के वर्तमान समय में हर किसी को मदद के लिए आगे आना चाहिए और राहत कोष में दान देकर देश व प्रदेश को इस संकट से उबारना चाहिए.
रोजाना 1900 फ़ूड पैकेट भी वितरित करते हैं शिवशंकर पटेल
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री पटेल अपना 9 माह का वेतन दान करने के अलावा रोजाना जरूरतमंद गरीबों में करीब 1900 पैकेट का वितरण पिछले काफी दिनों से करते आ रहे हैं. इस दौरान वह कई बार स्वयं जरूरतमंद गरीबों का खाना बनाते नजर आये. इसके अलावा आमजन में लॉक डाउन का पालन करने व संक्रमण से बचाव के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं.