चकिया : प्रेमी का प्रेमिका से आँखें चार हुई, प्यार आगे बढ़ा तो साथ जीने – मरने की कसमें खाने लगे, मगर फिर प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर, पुलिस द्वारा समझा – बुझाकर शादी सम्पन्न कराई गई। जी हाँ, रविवार को जनपद के चकिया थाना क्षेत्र के शिकारगंज चौकी पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। हालांकि अंततः पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद , शादी सम्पन्न होने पर सभी के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव देखने को मिले वहीं शिकारगंज चौकी प्रभारी धर्मनाथ पटेल की सभी ग्रामवासी खुले कंठ से सराहना करते दिखे।
शिकारगंज चौकी क्षेत्र का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चकिया थाना क्षेत्र के शिकारगंज चौकी क्षेत्र के डकही गांव में, नियमताबाद निवासी ममता , पिछले 10 वर्षों से अपने मौसी के यहाँ रहकर पढ़ाई किया करती थी इसी दौरान इमिलिया थाना अहरौरा , जिला मिर्जापुर निवासी राजू , गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया – जाया करता था। इसी दौरान उसकी आखें ममता से चार हो गई। दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। प्यार काफी दिन चला फिर अचानक पारिवारिक बाधा सहित अन्य समस्या बताकर प्रेमी राजू शादी से इनकार करने लगा जिसपर लड़की बेहद गुमसम सी रहने लगी।
जब लड़की के परिवार को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने राजू के परिवार से बात की जिस पर वे राजी नहीं हुए और दोनों परिवारों में विवाद हो गया। थक हारकर लड़की पक्ष ने शिकारगंज चौकी के प्रभारी धर्मनाथ पटेल से गुहार लगाई, जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए धर्मनाथ पटेल ने दोनों परिवारों को चौकी में बुलाकर समझाया बुझाया और फिर उन्हे शादी के लिए राजी कर लिया। जिसके उपरांत चौकी के पास ही बाबा जोगेश्वर नाथ के मंदिर में विवाह सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका के माता-पिता मौजूद रहे। शादी बाद लड़की के परिजन बेहद प्रसन्न नजर आए ।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें ।