Chandauli news : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव में जल निकासी को लेकर हुए विवाद में शाहिद अहमद (44 वर्ष) की मौत हो गई। महिलाओ के बीच शुरू हुए विवाद के बाद मामला इस कदर बढ़ा की घर के पुरुष आपस में मार – पीट करने लगे । इसी दौरान हुई मार – पीट में शाहिद को गंभीर चोटें आई । आनन – फानन में परिजनों द्वारा उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
छावनी में तब्दील हुआ जलीलपुर
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है । वहीं शाहिद के मौत के बाद पुलिस ने परिजनों के द्वारा डी गई तहरीर पर त्वरित कारवाई करते हुए दूसरे पक्ष से राजन, पंकज, अस्मित, और विश्वजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव में तनाव को देखते हुए चंदौली एसपी ने चंदौली , बबूरी ,अलीनगर, मुगलसराय , शहाबगंज और महिला थाने के इन्स्पेक्टर को पुलिस टीम के साथ तैनात कर दिया । इसके अलावा 2 प्लाटून पीएसी की तैनाती भी मौके पर कर दी गई ।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित है जलीलपुर
जिस गांव में जल निकासी के विवाद में शाहिद की जान चली गई है उस गांव जलीलपुर को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। लेकिन बस्ती में अभी तक जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। वहीं शाहिद की मौत के बाद उसकी पत्नी रूबी और उसके मासुम बच्चों का रो – रो कर बुरा हाल रहा। शाहिद के तीन मासूम बच्चों के करून क्रंदन देखकर वहाँ मौजूद हार किसी की आखें नं हो जा रही थी। शाहिद की मौत के बाद उसकी पत्नी व तीनों बच्चे जुएब (11) , नाजबानों (8) और अली (2) पर जीविकोपार्जन की समस्या आ पड़ी है।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A